Gold Silver

शहर में चोरों का आतंक,एक जनरेटर और तीन बाइक चोरी

शहर में चोरों का आतंक,एक जनरेटर और तीन बाइक चोरी

बीकानेर।  जिले में बाइक चोरियों की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है। आज की रिपोर्ट में तीन मोटरसाईकिलें सहित एक जनरेटर चोरी का मामला सामने आया है। झुंझुनू निवासी अंकित भुकर ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 18 मार्च को डीआरएम ऑफिस के सामने से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। मोटरसाईकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 18 एसएच 5461 है। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

वहीं, कायमनगर रोड़ नं.06 निवासी शकिल खान ने गंगाशहर पुलिस थाने में मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज करवाया है। शकिल ने बताया कि 13 मार्च को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसवी 6527 त्रिमूर्ति फार्मेंसी के पास खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह, नोखा निवासी राकेश ने नोखा पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। पांच मोर्च को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 19 बीआर 4376 लखारा चौक पर खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

पूगल थाना क्षेत्र के करणीसर भाटियान में जनरेटर चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हाल करणीसर भाटियान निवासी रतनसिंह ने पूगल पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। चोरी की यह वारदात 16 मार्च को हुई। जहां अज्ञात व्यक्ति जनरेटर (डीजी) चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp 26