
सीएम भजनलाल व विधायक भाटी के बीच मीटिंग, एक घंटे तक हुई बातचीत, भाटी बोले- जनता से बात कर लूंगा फैसला






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। लोकसभा चुनाव से पहले सीएम भजनलाल शर्मा पार्टी के अंदर डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। राजस्थान में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, चितौडग़ढ़ से निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को मनाने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री ने बीजेपी शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जयपुर बुलाया और मुलाकात की। सोमवार को जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्र व राज्य के मंत्रियों ने शिव विधायक के साथ करीब एक घंटे तक लंबी मीटिंग की। इसके बाद भाटी ने कहा कि मैं मेरे क्षेत्र की 36 कौम की जनता से बात करूंगा और उसके बाद आगे का फैसला करूंगा। दरअसल, लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही बीजेपी व कांग्रेस अपने रूठे विधायकों, नेताओं को मनाने में जुटी है।
भाटी के साथ एक घंटे तक हुई बातचीत
सीएम भजनलाल के साथ निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के साथ करीब एक घंटे तक लंबी मंत्रणा हुई है। इस दौरान बाड़मेर-जैसलमेर से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, राज्य मंत्री के.के विश्नोई, विधायक हमीर सिंह भायल, अरुण चौधरी मौजूद रहे। रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मुलाकातों का दौर जीवन भर चलता रहेगा। संवाद हमेशा रहना चाहिए। मीटिंग भी हो रही है और आगे भी होती रहेगी। मैंने पहले भी कहा था कि जो भी काम करेंगे, जनता से पूछ कर करेंगे। भाटी ने कहा कि मैं मेरे 36 कौम के लोगों से बात करूंगा, जिन्होंने मेरी मदद की थी। उनका क्या कहना है कि वो जैसा कहेंगे, वैसा मैं करूंगा। हमें यहां तक पहुंचाया है, वो जनता ने ही पहुंचाया है।


