Gold Silver

रेप के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने घोषित कर रखा था 10 हजार रुपए का इनाम

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के महिला थाना पुलिस ने रेप के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के लुधियाना जिले का निवासी है। महिला पुलिस थाना प्रभारी कविता पूनिया के अनुसार, उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत थाने में पॉक्सो एक्ट और जेजे एक्ट में नामजद आरोपी अमनजोत सिंह (28) पुत्र सिकंदर सिंह निवासी गली नम्बर 15, आर, मकान नम्बर 128, ईशर नगर लुधियाना पीएस सदर लुधियाना तहसील, जिला लुधियाना पंजाब को डिटेन कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई सुरेशचन्द्र मीणा और हेड कॉन्स्टेबल प्रेम कुमार की विशेष भूमिका रही। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। मुकदमे की जांच डीएसपी अरुण कुमार कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26