पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक साथ इतने आरोपियों को दबोचा

पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक साथ इतने आरोपियों को दबोचा

बीकानेर। सीओ निकेत पारीक के सुपरविजन में शनिवार को श्रीडूंगरगढ् पुलिस ने विभिन्न आरोपों में वांछित अपराधियों को पकडऩे के लिए दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 9 आरापियों को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचाया। आप भी पढ़े खबर विस्तार से-हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा ने दल के साथ गांव सत्तासर, ठुकरियासर, मोमासर, आड़सर में अनेक स्थानों पर संदिग्ध व वारंटियों के घर पर दबिश दी। नेहरा ने बताया कि गांव तोलियासर में एनडीपीएस एक्ट में चालानशुदा अपराधी सत्यनारायण उर्फ संतोष पुत्र कोडाराम जाट से पूछताछ करने पर वह भडक गया। अपराधी लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया और पुलिस दल ने उसे गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। इसी दल ने ठुकरियासर निवासी रामचंद्र पुत्र जगदीश प्रसाद ब्राह्मण को लोकेशन से ट्रेश कर पकड़ा और गिरफ्तार किया। वहीं हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह ने कार्रवाई करते हुए दल के साथ गांव जैतासर, बिग्गा, बिग्गाबास रामसरा, बाडेला, बरजांगसर में संदिग्ध वारंटियों के घरों में दबिश दी। कल्याणसर नया में पूछताछ के दौरान मुकेश पुत्र हीराराम नायक निवासी जैसलसर आवेश में आ गया और पुलिस दल ने इसे गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचाया। वहीं बलवीरसिंह की टीम ने मोमासर बास निवासी मक्खन सिंह पुत्र हेमाराम बावरी को गिरफ्तार किया। वहीं इसी दल ने एक अन्य कार्रवाई में अभयसिंहपुरा निवसी तुलछाराम पुत्र श्रीराम नायक को गिरफ्तार किया। एक अन्य कार्रवाई में हैड कांस्टेबल देवाराम ने कार्रवाई करते हुए आड़सरबास निवासी रामावतार को पकड़ा और उससे पर्ची सट्टा व 300 रूपए बरामद किए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |