मतदाता सूची में नाम जांचने के लिए इस दिन चलाया जाएगा विशेष अभियान

मतदाता सूची में नाम जांचने के लिए इस दिन चलाया जाएगा विशेष अभियान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जांचने के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में प्रात: 11 से सायं 6 बजे तक यह अभियान चलाया जाएगा। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि इस दौरान समस्त केंद्रों पर मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम देखने की प्रक्रिया की जानकारी लें सकते हैं इस दौरान 18 वर्ष या अधिक आयु के किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में वोटर हेल्पलाइन एप या बीएलओ के माध्यम से पंजीकरण करवाने, ईसीआई सक्षम एप, केवाईसी, सी विजिल,1950 आदि सहित अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |