विधायक भाटी के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत

विधायक भाटी के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत

खुलासा न्यूज बीकानेर। जनहित व कोलायत विधानसभा क्षेत्र की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए ग्रामीणों को नियमित व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी द्वारा लिखे पत्र पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग (पीएचईडी) केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने वितीय स्वीकृति प्रदान की है जिसमें ट्यूबवैल निर्माण कार्य जानासर – भाणे का गांव,पलाना,किल्चू देवड़ान,भीखसिंह की ढाणी – हाडलां रावलोतान आदि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल का निर्माण किया जाएगा। आधा दर्जन गांवे में पेयलज की समस्या का समाधान होगा। भाटी के पत्र पर कार्यवाही करते हुए पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के पशुचिकित्सालयों में पशुओं के ईलाज के लिये औषधियां उपलब्ध नही होना अवगत करवाया गया है। निदेशालय द्वारा औषधियों एवं सर्जिकल कन्ज्यूमेब्ल आयटम्स क्रय हेतु 16,85,700/ स्वीकृति जारी की है। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कोलायत की सभी पशुचिकित्सा संस्थाओं सहित जिले की अधीनस्थ समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं में दैनिक उपयोग में आने वाली तथा आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही तत्काल प्रभाव से की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |