
जिला औषधि भण्डार कार्मिकों को स्थाई की मांग



नागौर । जिला औषधि भंडार नागौर में संविदा कर्मियों को ठेका प्रथा से हटाकर राज्य सरकार द्वारा स्थाई करने की मांग की । आरएमएससीएल के माध्यम से सैलरी 5,000 प्रतिमाएं से हटाकर 15000 मासिक वेतन करने की मांग कर रहे है।नि:शुल्क दवा योजना के तहत 8-10 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमें ठेका प्रथा से हटाकर सीधे सरकार द्वारा स्थाई करने के लिए हमारी अपील । मिली जानकारी के अनुसार मेहराम मेघवाल(हेल्पर पैकर्स),सत्यदेव तेजी (हेल्पर),शिम्भुराम, अजीत तेजी, सुरेश बोराना व श्रवणराम सभी संविदा कर्मियों ने आपबीती आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हमारे घर का खर्चा भी नहीं चल सकता और ना ही अपने बच्चों का भरण पोषण कर सकते हैं । आरएमएससीएल के माध्यम से ठेका प्रथा को हटाकर सीधे सरकारी नौकरी के तहत हमें स्थाई करवाने के लिए हमारी यह राज्य सरकार से मांग है तथा हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होने के कारण हमें संविदा से स्थाई किया जावे ।




