
सेवा कर रहे है शहर के योद्धा





बीकानेर। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन में बाजार पूरी तरह बंद है और पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित कई अधिकारी काम में जुटे हैं। जो 12 से 18 घंटे तक ड्यूटी कर रहे हैं। लॉक डाउन के कारण स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए राशन की भी किल्लत पैदा हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए शहर के योद्धाओं ने समाजसेवी संस्थाओं के बैनर तले राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। जहां एक ओर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को चाय-नाश्ते से लेकर खाना तक वॉलेंटियर पहुंचा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बस्तियों के गरीब परिवारों को जरूरत का राशन आदि का सामान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। जाईडस वेलनेस प्रोडक्ट ली0.एंव न्यू भारत एजेंसी बीकानेर द्वारा संयुक्त रूप से सेवा कार्यों मे लगे पुलिस एंव चिकित्सा टीमों क़ो ग्लूकोन डी वितरित कीया गय़ा। इस कार्य के प्रमुख रूप से कम्पनी के विक्रम प्रतिनिधि अंकित हर्ष एंव न्यू भारत एजेन्सी के रोमी मदान ऋषभ मदान द्बारा विभिन्न स्थानो पर जाकर सेवाभावी टीमों क़ो ग्लूकोन डी वितरित कीया। न्यू भारत एजेन्सी के संचालक मदन गोपाल मदान ने बताया की लोकडाऊन के दौरान सूथोल ( सेनेटाईजर ) व ग्लूकोन डी वितरित किये जाते रहेंगे।


