
शराब के नशे में चालक ने राजमार्ग पर दौड़ाई कार, टकराई डिवाइडर से युवक के आई चोटे






बीकानेरञ जिले के महाजन कस्बे के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक व्यक्ति ने शराब के नशे में कार को दौड़ाया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे डिवाइडर से टकरा गई और एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति कार लेकर बस स्टैण्ड की तरफ आ रहा था। चालक शराब के नशे में होने से कार अनियंत्रित होकर बस स्टैण्ड के पास एक डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होने से कार राजमार्ग पर एक ट्रेलर से टकराते टकराते बची। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर


