Gold Silver

ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू बने चुनाव आयुक्‍त, अधीर रंजन चौधरी बोले- चयन के तरीके से मैं सहमत नहीं

ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू बने चुनाव आयुक्‍त, अधीर रंजन चौधरी बोले- चयन के तरीके से मैं सहमत नहीं

नई दिल्‍ली देश को दो नए चुनाव आयुक्‍त मिल गए हैं. ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू नए इलेक्‍शन कमिश्‍नर होंगे. चयन समिति ने इनकी नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी है. विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर अधीर रंजन चौधरी ने चयन प्रक्रिया पर अपनी असहमति जताई है. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में चुनाव आयुक्‍तों के चयन के लिए बनी समिति की बैठक हुई थी. इसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. बता दें कि चयन समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता भी शामिल होते हैं. निचले सदन में फिलहाल कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अधीर रंजन चौधरी विपक्ष के नेता हैं. उम्‍मीद जताई जा रही है कि दोनों चुनाव आयुक्‍तों की नियुक्ति को लेकर शाम तक अधिसूचना जारी की जा सकती है. चुनाव आयुक्‍तों के चयन के लिए बनी समिति में शामिल अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कमेटी में सरकार बहुमत में है. मैं कुछ भी कहूं…सरकार जो चाहेगी वही होगा. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘कमेटी में सरकार बहुमत में है. मैं कुछ भी कहूं…जो सरकार चाहेगी वही होगा. अरुण गोयल की नियुक्ति के समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनकी नियुक्ति बिजली गति की तेजी से हुआ. वैसे ही वह चले भी गए. अधीर रंजन चौधरी ने दोनों चयनित चुनाव आयुक्‍तों के नाम को जाहिर करते हुए कहा कि मैंने असहमति का नोट दिया है और चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया है.

 

Join Whatsapp 26