
कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, युवक की मौत






कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, युवक की मौत
श्रीगंगानगर। गांव ततारसर से रत्तेवाला के बीच कार पेड़ से टकराने से युवक की मौत हो गई। युवक पिता की दवा लेने के लिए ततारसर से रत्तेवाला की तरफ आ रहा था। कार अनकंट्रोल हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। उसे आसपास के लोगों ने संभाला और गांव चूनावढ़ के सरकारी अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव रत्तेवाला का युवक किन्नू कुमार (22) पुत्र राजकुमार अपने पिता के दांत दर्द की जांच करवाने के लिए गांव से गांव ततारसर के सरकारी अस्पताल के लिए रवाना हुआ था। कार में उसके साथ उसके पिता राजकुमार भी थे। ततारसर पहुंचने पर डॉक्टर ने उनसे पूर्व में उपयोग की जा रही दवाओं के बारे में जानकारी ली। किन्नूकुमार और उसके पिता राजकुमार को इन दवाओं की जानकारी नहीं थी। ऐसे में किन्नूकुमार ने अपने पिता को ततारसर के सरकारी अस्पताल में छोड़ा और खुद कार लेकर दवाएं लेने रत्तेवाला रवाना हो गया। वह अभी ततारसर से बाहर निकला ही था कि उसकी कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।


