पुलिस महकमे में फिर बदलाव, बीकानेर के इन दो अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
बीकानेर। पुलिस महकमे में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक स्तर के 17 अधिकारियों के तबादले की एक सूची विभाग द्वारा जारी की गई है। इसमें बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पीटीएस बीकानेर पवन कुमार भदौरिया को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अपराध एवं सर्तकता बीकानेर रेंंज वहीं आशीष कुमार डिप्टी कमाडेण्ट, आरएसी तृतीय बटालियन को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभय कमाण्ड एंव कंट्रोल सेन्टर बीकानेर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।
देखें सूची :