[t4b-ticker]

ब्रेकिंग : 7 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चूरू-सरदारशहर में लगा कर्फ्यू, खुलासा ने की कलक्टर से बातचीत

खुलास न्यूज़, चूरू । दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक जलसे में शामिल होने के बाद 18 और 27 मार्च को दो अलग-अलग चरणों में क्रमश: चूरू और सरदारशहर पहुंचे 17 लोगों में से 7 की कोविड-19 यानी नोवल कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो और लोगों के भी पॉजिटिव होने की आशंका है। उनकी रिपोर्ट का सत्यापन करवाया जा रहा है। यह वे लोग हैं, जिन्हें सोमवार रात चूरू के धार्मिक स्थल और सरदारशहर के घरों से ट्रेस करके आइसोलेट किया गया था। खतरे को भांपते हुए चूरू जिला कलक्टर ने चूरू और सरदारशहर में बुधवार रात से ही कफ्र्यू की घोषणा कर दी है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे कफ्र्यू का पालन सुनिश्चित कराने में किसी तरह की कोताही न बरतें।गौरतलब है कि चूरू में भी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों के मिलने के बाद से मची अफरातफरी मची हुई है। 18 मार्च से यहां लोगों के जाने का सिलसिला शुरू हुआ। 30 मार्च को मामला इसलिए गंभीर हो गया, क्योंकि अकेले दिल्ली में ही मर्कज के प्रोग्राम में गए 24 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। तेलंगाना में तो सम्मेलन में शामिल हुए 6 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत की भी खबर आ रही है। इस धार्मिक सम्मेलन में 281 विदेशी भी आए थे। जानकारी छुपाने की कीमत पूरे चूरू जिले को खतरे में डाल चुकी है।

इनका कहना है :
7 की कोविड-19 यानी नोवल कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में चूरू और सरदारशहर में बुधवार रात से ही कफ्र्यू लगाया है। दो और संदिग्धों की रिपोर्ट को दूबारा जांच के लिए भेजा गया है। जांच आने क इंतजार है।
– संदेश नायक, जिला कलक्टर, चूरू

Join Whatsapp