बीकानेर: बाइक से गिरकर बालक और पिकअप की टक्कर से बालिका की मौत

बीकानेर: बाइक से गिरकर बालक और पिकअप की टक्कर से बालिका की मौत

बीकानेर: बाइक से गिरकर बालक और पिकअप की टक्कर से बालिका की मौत

बीकानेर। जिले के गजनेर और देशनोक थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक बालिका और एक बच्चे की मौत हो गई। गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि हाड़लां निवासी आदूराम की पांच वर्षीय बेटी राधा सड़क पार कर रही थी। इस दौरान पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे राधा के गंभीर चोटें लगी। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आदूराम की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, देशनोक थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो वर्षीय बालक घर में खेलते समय बाईक से गिरने पर मौत हो गई। देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने बताया कि लालमदेसर गांव में बाबूलाल का दो वर्षीय बेटा सौरभ मंगलवार को घर में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वहां बाइक पर चढ़ गया और खेलते समय नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में गहरी चोट लग गई। परिजन पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |