
बीकानेर : संकट की घड़ी में भाटी ने पेश की मिशाल, अभिभावकों को दी बड़ी राहत





बीकानेर। स्थानीय नेहरू मेमोरियल सेकंडरी स्कूल, जैलवेल, बीकानेर आज शाला के संस्था सचिव बी एल भाटी एवं प्रधानाध्यापक प्रताप सिंह भाटी ने यह निर्णय लिया कि कोरोना महामारी से बचने व जनता हित में माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए लॉक डॉउन के कारन सभी के घरों में रुके रहने से इस शाला के सभी अभिभावको पर वित्तीय संकट उतपन्न हुआ है इससेशाला के अभिभावकों को राहत दी जाए इस हेतु यह निर्णय लिया कि इस स्थिति को ध्यान रखते हुए व देशव्यापी संकट को देखते हुए व शाला के विद्यार्थियों के अभिभावकों को वित्तीय स्थिति में सहयोग रहे इस हेतु माह अप्रैल से जून 2020 इस शाला के सभी विद्यार्थियों को स्कूल फीस नही देनी होगी ।
इस अवधि में शाला में यदि सरकारी आदेशानुसार शिक्षण कार्य आरम्भ हो जाएगा तो इन तीन माह पूर्ण रूप से इस शाला के विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क से मुक्त रखा जाएगा। तीन महीने की फीस माफ कर स्कूल ने मिशाल पेश की।


