
कोरोना से लड़ रहे है महावीर रांका, बढ़ा रहे है बीकानेर का मान





– रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तीसरे दिन भी छिड़काव जारी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइज का छिड़काव तीसरे दिन भी करवाया गया है। ट्रस्ट के संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि तीसरे दिन पांच ट्रेक्टर द्वारा शहर में छिड़काव करवाया गया। पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सर्वोदय बस्ती, धोबी तलाई, छींपों का मोहल्ला, बागीनाडा, रानी बाजार गुरुद्वारा, ट्रांसपोर्ट गली, गंगाशहर रोड, पवनपुरी, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, पटेलनगर, गंगाशहर आदि क्षेत्रों में छिड़काव किया गया। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि प्रत्येक ट्रेक्टर के साथ चार कार्यकर्ताओं की टीम जुटी हुई है। इस दौरान पूर्व पवन महनोत पार्षद जगदीश मोदी, पूर्व पार्षद भगवतीप्रसाद गौड़, पार्षद जमनलाल गजरा, भूपेन्द्र शर्मा, पार्षद पारस मारु, पूर्व पार्षद पंकज गहलोत, पूर्व पार्षद मधुसूदन शर्मा, पूर्व पार्षद मोहम्मद ताहिर, आनन्द सोनी, राजेन्द्र व्यास, टेकचन्द यादव, गौरीशंकर देवड़ा, मनोज पडि़हार, पंकज कच्छावा, संदीप गहलोत, मनोज गहलोत, गणेश जाजड़ा, हिमांशु टाक, संजय स्वामी तथा प्रणव भोजक आदि का सहयोग रहा।
संकड़ी गलियों के लिए ये है व्यवस्था
पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि पांच ट्रेक्टरों द्वारा पूरे शहर में सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके बावजूद यदि कोई गली या मार्ग संकड़ा है उसमें ट्रेक्टर नहीं जा सकता है तो सम्बन्धित क्षेत्र का पार्षद खैरपुर भवन के पास स्थित कार्यालय से टंकी व छिड़काव सम्बन्धी सामग्री ले जा सकता है। रांका ने बताया कि छिड़काव के बाद टंकी जमा करानी आवश्यक है ताकि अन्य क्षेत्रों को छिड़काव का लाभ दिया जा सके।


