
बीकानेर: मकान निर्माण का ठेका लेकर रुपए हड़पने का आरोप, मामला दर्ज







बीकानेर: मकान निर्माण का ठेका लेकर रुपए हड़पने का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में मकान निर्माण का ठेका लेकर काम पूरा नहीं करने व रुपए नहीं लौटाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार बिग्गाबास निवासी इंद्रपाल पुत्र दौलतराम भार्गव ने पड़िहारा निवासी नथू गौरी पुत्र शुभान के खिलाफ दर्ज कराए मामले में बताया कि उसने पुराने मकान को तोड़कर नया मकान निर्माण करने के लिए ठेका दिया। उसने गत वर्ष 5 अगस्त को 1100 रुपए, 7 अगस्त को 50 हजार रुपए व 11 अगस्त को 20 हजार रूपए दिए। उसने काम चालू करने के लिए कहा, तो आरोपी पुराने मकान की पट्टियां उतारकर अपने गांव चला गया व ट्रैक्टर, ट्रॉली, जेसीबी वालों का भी रुपए नहीं दिए। कई दिनों तक आरोपी नहीं लौटा, तो फोन करने पर कुछ दिन बाद आकर काम शुरू करवाने की बात कही। 7 दिसंबर को आरोपी ने मकान चालू करवाने के लिए तीन लाख रुपए और देने की बात कही। तब उसने 71 हजार लौटाने की बात कही, तो आरोपी ने रुपए लौटाने से मना करते हुए राशि हड़प ली। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।


