
श्री श्याम कृपा पूजन स्टोर का भव्य शुभारंभ







बीकानेर। शहर के गोपेश्वर बस्ती में आमजन की सुविधा के लिए श्रीश्याम कृपा पूजन स्टोर का शुक्रवार सुबह पंडित सुरेन्द्र कुमार ओझा व सोनू के सान्निय में हुआ। स्टोर के संचालक संजय भादाणी ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती में पिछले काफी सालों से पूजन सामग्री के स्टोर की कमी थी जिससे लोगों को बड़ा बाजार जाना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्टोर का शुभारंभ किया गया है। स्टोर पर हवन सामग्री, धूप व जन्म से लेकर मृत्यु तक का सारा सामान किफायती दामों में मिलेंगा। शुभारंभ के अवसर पर तरुण भादाणी, राजकुमार भादाणी, विजय कुमार पुरोहित, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विजय प्रकाश भादाणी, विकास भादाणी, भवानी शंकर सहित परिवारजन व गणमान्य जन उपस्थित रहे।


