Gold Silver

बीकानेर में यहाँ लापता युवक का शव सात दिन बाद नहर में मिला

बीकानेर में यहाँ लापता युवक का शव सात दिन बाद नहर में मिला

बीकानेर,6 मार्च। बीकानेर के लूणकरनसर में इंदिरा गांधी नहर के मलकीसर पंपिंग स्टेशन के पास मिला एक युवक का शव मिलने से खलबली मच गई। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक की हत्या की गई है या फिर सुसाइड का मामला है। मृतक 28 फरवरी से ही श्रीगंगानगर के राजियासर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर दो बजे मलकीसर पंपिंग स्टेशन के पास किसानों ने एक शव को देखा। इस बारे में लूणकरनसर पुलिस को सूचना की गई। लूणकरणसर पुलिस स्टेशन से एएसआई बजरंग मीणा, टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह लाखाऊ, राजू कायल, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकाला गया। शिनाख्त करने पर पता चला कि 28 फरवरी को सूरतगढ़ के राजियासर पुलिस थाने में 45 वर्षीय शिवदयाल ब्राह्मण नामक युवक की गुमशुदगी की दर्ज हुई थी। शिवदयाल के परिजन पिछले एक सप्ताह से उसे जगह-जगह ढूंढ रहे थे। नहर में गिरने की आशंका में नहर के आसपास भी उसकी तलाश की गई थी। पुलिस की सूचना राजियासर से परिजन मलकीसर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। अब शव को लूणकरनसर की मोर्चरी में रखा गया है। राजियासर पुलिस भी मौके पर पहुंच रही है। जो पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेगी।

Join Whatsapp 26