
बीकानेर में इस दिन यहां होगा जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफइनल, इनके बिच होगी टक्कर





बीकानेर में इस दिन यहां होगा जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफइनल, इनके बिच होगी टक्कर
बीकानेर । जाट समाज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता jpl 7 के सेमीफाइनल मैच 7 मार्च को बीकानेर के रेलवे ग्राउंड पर खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच लगान जूनियर बनाम बीसीसी और बाना इलेवन बनाम एसपी क्लब के बीच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को होगा। 8 मार्च को महिला टीम का भी मैच महिला दिवस पर खेला जाएगा।
आज हुए मुकबलो में पहले मैच में बीसीसी क्लब और लूणकरणसर इलेवन के बीच हुआ जिसमे बीसीसी क्लब ने मैच जीता मैन ऑफ दी मैच मुकुल चौधरी रहे। दूसरा मुकाबला एसपी क्लब और वीर तेजा इलेवन के बीच हुआ जिसमे एसपी क्लब विजय हुई पुखराज चौधरी को मैन ऑफ दी मैच का पुरुस्कार दिया गया।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |