
महिला ने चार महीने की बेटी के साथ कुंड में कूद कर की आत्महत्या






महिला ने चार महीने की बेटी के साथ कुंड में कूद कर की आत्महत्या
बीकानेर,6 मार्च। चार महीने की बच्ची के साथ मां द्वारा आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना नाल पुलिस थाना क्षेत्र के चावड़ा गांव की है। जहां पर गांव में मौजूद जलकूण्ड में कूदकर विवाहिता ने अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार महिला अपने साथ चार माह की बच्ची को लेकर कूद गई। जिसमें दोनो की मौत हो गयी। महिला की पहचान भंवरी कंवर के रूप में हुई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने दोनों शवों को पीबीएम के अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।


