Gold Silver

राजस्थान में क्या SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी?, सामने आया ताजा अपडेट

राजस्थान में क्या SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी?, सामने आया ताजा अपडेट

जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द हो सकती है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल ऐसे संकेत दिए है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा आज स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ऑफिस पहुंचे। पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर पास होने के मामले में उन्होंने एसओजी अधिकारियों से बात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा- मेरे पास कई ऐसे दस्तावेज और सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में किन-किन लोगों ने पेपर लीक में सहयोग किया था। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ‘मैं (परीक्षा में अनियमितताओं) के बारे में जानकारी देने के लिए आज एसओजी गया। किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि इस पेपर लीक मामले में कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों की है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, ‘मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है। नए भारत के नए राजस्थान में पेपर लीक पर लगाम कसी जा रही है। पेपरलीक पर रोकथाम हेतु गठित एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में SIT ने 15 लोग हिरासत में लिया है। परीक्षा टॉपर सहित 15 संदिग्ध (प्रशिक्षु) जो RPA जयपुर व RPTC किशनगढ़ में प्रशिक्षणाधीन हैं, उनसे SOG में SIT द्वारा पूछताछ की जा रही है। “मोदी जी की गारंटी” मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी! नए भारत के नए राजस्थान में पेपर लीक पर कसी जा रही लगाम। पेपरलीक पर रोकथाम हेतु गठित एसआईटी को मिली बड़ी सफ़लता।  पुलिस सूत्रों ने बताया है कि वह राजस्थान में सक्रिय ठगी करने वाले गिरोह में कभी प्रतिस्पर्धा में तो कभी सहयोग में काम करते हैं। जगदीश बिश्नोई जल्द ही एक लोकप्रिय नाम बन गया और धोखाधड़ी के क्षेत्र में गुरु के रूप में जाना जाने लगा। 15 सब इंस्पेक्टर के गिरफ्तार होने के बाद माना जा रहा है कि वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे राजस्थान सब इंस्पेक्टर पुलिस बैच के लिए परेशानी हो सकती है। क्योंकि वर्तमान में 700 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26