
बीकानेर: वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म, सुनवाई में बार और बेंच के बीच बनी सहमति






बीकानेर: वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म, सुनवाई में बार और बेंच के बीच बनी सहमति
बीकानेर। लक्ष्मणगढ़ में वर्क सस्पेंड के मामले में वकीलों को नोटिस देने से नाराज बीकानेर के वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल फिलहाल समाप्त हो गई है। ऐसे में मंगलवार से एक बार फिर वकील काम पर लौट जाएंगे और सभी अदालतों में कामकाज शुरू होगा। पिछले 18 दिनों से हड़ताल के कारण तारीख पर तारीख मिल रही थी। दरअसल, लक्ष्मणगढ़ में वकीलों के संगठन को इस आधार पर राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ ने नोटिस दिया गया कि वर्क सस्पेंड क्यों रखा। एक वकील के निधन पर हुए इस वर्क सस्पेंड पर नोटिस से राज्य में वकील नाराज चल रहे थे। इसी नोटिस के विरोध में बीकानेर के वकील भी पिछले दिनों हड़ताल पर चले गए। 18 दिन से हड़ताल के कारण अधिकांश अदालतों में कामकाज ठप हो गया। अर्से से लंबित मामलों भी आगे की तारीख ही दी जा सकी। वहीं जमानत सहित अनेक मामलों में कार्रवाई नहीं हो सकी। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बार और बेंच के बीच सहमति बन गई। बिना किसी शर्त के लक्ष्मणगढ़ के अभिभाषक संघ को दिए गए नोटिस को निरस्त करने पर सहमति के बाद सभी वकील काम पर लौट रहे हैं। बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार से अदालतों में कामकाज सामान्य हो जाएगा।


