Gold Silver

बीकानेर: लोकसभा चुनाव की तैयारी, पुलिस ने संभाला मोर्चा, पढ़ें यह खबर

बीकानेर: लोकसभा चुनाव की तैयारी, पुलिस ने संभाला मोर्चा, पढ़ें यह खबर

बीकानेर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीकानेर जिला पुलिस पहले ही सक्रिय हो गई है। राजमार्गों पर चेक पोस्ट नाके शुरू कर दिए गए हैं, जो हर आने वाले वाहन की जांच कर रहे हैं। संबंधित थाना पुलिस नाकों की निगरानी रख रही है। इतना ही नहीं, नाकों से जिले में प्रवेश करने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों का पूरा रिकॉर्ड व वाहन में सवार लोगों का रिकॉर्ड संधारित किया जा रहा है। भारतमाला सड़क पर महाजन के जैतपुर, नापासर के नौरंगदेसर, कालू के कपूरीसर, लूणकरनसर के उच्छंगदेसर, नोखा के रासीसर एवं पांचू में प्रवेश व निकासी पॉइंट पर पुलिस निगरानी रखेगी। यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और संबंधित थाना पुलिस के एक-एक जवान तैनात रहेंगे।

यहां-यहां लगाए चेक पोस्ट
खाजूवाला विधानसभा के बेरियावाली तिराहा, सतासर, बीकानेर पश्चिम पूगल फांटा, बीकानेर पूर्व हल्दीराम प्याऊ, कोलायत के नोखड़ा एनएच 11, बीकमपुर, गांधी प्याऊ, लूणकरनसर के अरजनसर एनएच 62, गारबदेसर, जैतपुर, श्रीडूंगरगढ़ के कितासर एनएच 11, आड़सर, नोखा के नागौर बॉर्डर, पांचू व कातर रोड पर नाके लगाए गए हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान नकदी, शराब व मादक पदार्थ जब्ती की कार्रवाई में बीकानेर जिला प्रदेश में पांचवें पायदान पर रहा। बीकानेर जिला दो करोड़ 42 लाख 23 हजार 455 रुपए नकदी एवं 25 हजार 85.06 लीटर शराब जब्त कर प्रदेश में पांचवे नंबर पर रहा था। जबकि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बीकानेर नकदी व शराब जब्ती की कार्रवाई में 12वें स्थान पर रहा था। विधानसभा चुनाव में जब्ती कार्रवाई में अलवर जिला तीन करोड़ 93 लाख 29 हजार 330 रुपए नकदी एवं 8 लाख 76 हजार 594.50 लीटर शराब जब्त कर पहले स्थान पर रहा था।

Join Whatsapp 26