
टी एन ज्वैलर्स बना जिला प्रशासन का मददगार






बीकानेर।। देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में प्रदेश व जिले की जनता के लिए शहर के कारोबारी एव उद्योग जगत बीमारी से निपटने में मदद के लिए आगे आया इसमें बुधवार कोशहर के उद्योगपति टी.एन. ज्वैलर्स के तोलाराम जाखड़ व रेंवतराम ने मानवता का भाव दिखाते हुए राजस्थान सरकार को 2 लाख रुपये दिये। इस मौके पर रेवंतरात ने जाखड़ ने कहा कि इस महामारी से लड़ाई के लिए हमे जागरुक रहने की जरुरत है। इस संकट की घड़ी में हम सबको सरकार के साथ रहकर काम करना चाहिए और सरकार के हर निर्देशों की पालना करनी चाहिए। जाखड़ ने कहा कि टी.एन.ज्वैलर्स हमेशा शहर के लिए आगे रहता है और आगे भी रहेगा।
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को तोलाराम जाखड़ के भाई रेवंतराम जाखड़ ने सौंपा


