Gold Silver

बीकानेर नगर निगम में हुआ जबरदस्त हंगामा, अधिकारी और पार्षद हुए आमने-सामने, देखें वीडियो

बीकानेर नगर निगम में हुआ जबरदस्त हंगामा, अधिकारी और पार्षद हुए आमने-सामने, देखें वीडियो

बीकानेर । कांग्रेसी पार्षदों द्वारा वार्डो में काम नहीं होने के चलते आज अधिकारी के कमरे में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद अधिकारी और पार्षद आमने-सामने हो गए। दरअसल कांग्रेसी नेता आनंद सिंह सोढ़ा लगातार कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो में काम स्वीकृत होने के बाद भी काम शुरू नहीं करने को लेकर आक्रोशित थे और सोमवार को धरने का एलान किया था। सोढ़ा का आरोप है कि ठेकेदारों द्वारा जानबूझकर कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो में शुरू नहीं किया जा रहा है,जबकि 31 मार्च इन कामों के पूरा करने की अंतिम तारीख है। इसी के चलते आज वार्ड पार्षदों के साथ सोढ़ा भी धरने पर बैठ गए। चीफ के कमरे में धरना लगाते ही हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने पुलिस बुलाने तक की धमकी दे दी। कुछ सहयोगियों द्वारा जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया गया। जिसके बाद एडिशनल चीफ विजय वर्मा ने संबंधित फर्म पर नियम अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया एवं जल्दी वार्ड में अधूरे पड़े कार्य को शुरू करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

 

Join Whatsapp 26