
सीएम को नहीं लगे झटके, दिखे साफ सफाई, सडक़ों को चमकाने लगा प्रशासन, देखे वीडियों






बीकानेर सोमवार को अचानक सीएम के बीकानेर दौरो को प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सीएम नाल एयरपोर्ट से सीधे शगुन पैलेस शादी समारोह में शामिल होने जायेंगे। आमतौर पर गंगानगर सर्किल से लेकर बंसत बिहार होटल तक एक तरफ पुरी सडक़ पर अवैध बसों व वाहनों की पार्किग रहती है जो सडक़ के बीचों बीच आकर खड़े रहते है उनको कोई भी हटवाता नहीं है लेकिन अचानक जैसे ही सूचना मिली की शाम को सीएम बीकानेर आ रहे है। एकबारगी तो प्रशासन के हाथ पांच फूल गये। पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने तुरंत नाल से लेकर शगुन पैलेस तक की सडक़ के किनारे साफ सफाई व अवैध रुप से खड़ी बसों व अतिक्रमणों को हटाया। जिससे की सीएम को शहर साफ सुथरा दिखे। टूटी सडक़ों पर डामर व कंकरीट डालकर उनको भरा जा रहा है कि जिससे उनके काफिलों की कारों को कोई झटके नहीं लगे। निगम सडक़ों व आस पास इलाको को चमकाने में लगे है।


