
कच्चे झोपड़े में लगी आग,सारा सामान जलकर हुआ राख







बीकानेर। जिले के लूणकरणसर कस्बे की जोगी बस्ती में कल देर रात यानि रविवार रात को एक कच्चे बने मकान में भयंकर आग लग गईँ जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार वार्ड 4 के जमनानाथ के घर कल रात लगभग 8 बजे अचानक आग लग गई।
आग से घर के दोनों झोपड़े जलकर राख हो गए। उनमें रखे नकद रूपये, आभूषण, अनाज व मोटरसाइकिल सहित घर का सारा सामान जल गया। आग की सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस मय जाब्ते मौके पर पहुंच गई। टाइगर फोर्स के सदस्य, पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

