Gold Silver

बीकानेर: झोपडी में आग लगने से नगदी, जेवर और मोटरसाईकिल जलकर राख

बीकानेर: झोपडी में आग लगने से नगदी, जेवर और मोटरसाईकिल जलकर राख

बीकानेर। लूणकरनसर कस्बे में स्थित एक झोपडी में आग लगने से नगद रुपयों के साथ ही सोने-चांदी के जेवर और एक मोटर साइकिल जलकर राख हो गई। ये झौपड़ा एक विधवा महिला का है, जिसने अपना कीमती सामान भी घर में रखा हुआ था। आग पर काबू पाने के बाद जब घर को संभाला तो लगभग सभी सामान जल चुका था। लूणकरणसर कस्बे की जोगी बस्ती में रविवार रात को ये घटना हुई। यहां एक कच्चे घर में आग लग गई। जिससे सम्पूर्ण घर में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया। टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि जमना पत्नी प्रीत नाथ के घर में रविवार शाम 8 बजे अचानक आग लग गई। जमना यहां अकेले रहती थी। आग इतनी तेज थी कि घर के दोनों झोपड़े जलकर राख हो गए। उनमें रखे नगद, आभूषण, अनाज,मोटरसाइकिल सहित घर का सारा सामान भी जल गया। कितने रुपए और जेवरात जले, इसका अभी पता लगाया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश विश्नोई भी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और टाइगर फोर्स के सदस्य, पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया तब तक दोनों झोपङे जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला।

Join Whatsapp 26