
बीकानेर: आगे चल रहे ट्रक को मारी टक्कर, पिचक गया ट्रक के आगे का हिस्सा






बीकानेर: आगे चल रहे ट्रक को मारी टक्कर, पिचक गया ट्रक के आगे का हिस्सा
बीकानेर। गजनेर रोड पर रविवार रात को एक ट्रक चालक ने अपने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे टक्कर मारने वाले ट्रक के आगे का हिस्सा पिचक गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नयाशहर थाना पुलिस ने ट्रक सवार एक व्यक्ति का पीबीएम हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज करवाया। नयाशहर थाने के हेड कांस्टेबल रामचंद्र ने बताया कि आवारा पशु को बचाने के लिए ट्रक चालक को अचानक ब्रेक लगाने पड़े, जिससे पीछे चल रहा ट्रक भिड़ गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया इस प्रकार की जानकारी मिली थी। हादसे में किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी है।


