Gold Silver

फिर खबर पर लगी मुहर:खुलासा ने समझा हमारा दर्द,अब मिलेगा वेतन

बीकानेर। पिछले तीन महीने से अपने वेतन का तरस रहे ईसीबी कार्मिकों की आस अब पूरी होगी और उनके खाते में एक माह का वेतन शुक्रवार तक जमा हो जाएगा। जिसके लिये राज्य सरकार ने ईसीबी क ार्मिकों के वेतन की पहली किश्त के आदेश प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भांभू को दिए। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक ईजी डारा सिंह ने रात को भेजे आदेश में एक क रोड़ पचास लाख रूपये शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों को वेतन के लिये स्वीकृत किये है। ईसीबी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संतोष पुरोहित ने इसके लिये खुलासा टीम का आभार जताया। पुरोहित ने कहा कि खुलासा ने हमारे दर्द का समझकर खबरें प्रकाशित की। जिसके कारण ही हमें अभी एक माह का वेतन मिलेगा और शेष वेतन आगामी दिनों में देने की बात कही गई है। उधर डॉ जयप्रकाश भांभू ने कहा कि डेढ करोड रूपये कार्मिकों के वेतन के स्वीकृति के आदेश मिल गये है। जल्द ही कार्मिकों के खाते में उनको ट्रासफर कर दी जाएगी।पुरोहित ने साथ में उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला व तकनीकी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का भी आभार जताया है।
खबर का असर
ईसीबी कर्मचारियों के वेतन को लेकर खुलासा ऑनलाईन पोर्टल ने दो बार खबरों का प्रकाशन किया। पहली खबर के बाद उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने प्रेस नोट जारी कर जल्द ही वेतन दिलाने की बात कही थी। उसके बाद मंगलवार को भी एक खबर का प्रकाशन कर भूख से मरने की बात संबंधित खबर के प्रकाशन के चंद घंटों में ही तकनीकी विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक माह का वेतन हाथों हाथ स्वीकृत किया।

Join Whatsapp 26