
सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम






सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम
बीकानेर।बीती रात करीब 2.30 बजे गांव आड़सर के पास हुई दुर्घटना में घायल युवक ने प्राण गवां दिए है। देर रात स्टेट हाइवे पर एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और गाड़ी पास ही स्थित एक बाड़े के दरवाजे को तोड़ कर दीवार में घुस गई। रात में ग्रामीणों को जानकारी नहीं हो पाई व सड़क से दूर होने के कारण संभवत: किसी राहगीर की नजर भी नहीं पड़ी। सुबह दुर्घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने बोलेरो सवार घायल 30 वर्षीय धर्मवीर सिंह निवासी सादासर, चुरू को सुबह 7 बजे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया और घायल की गंभीर स्थिति देखकर बीकानेर से भी जयपुर रेफर कर दिया गया। मृतक के भाई पवन सिंह पुत्र रूणेतसिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई श्रीडूंगरगढ़ आया था व यहां से रवाना होकर गांव आ रहा था। वह आड़सर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। और गंभीर स्थिति में जयपुर ले जाते समय बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


