
ऐसा क्या हो गया कि केन्द्रीय मंत्री के घर के आगे इन लोगों ने लगाया धरना, देखे वीडियों






बीकानेर। कल जहां पर खुशियां मनाई जा रही थी। वहीं आज बेरोजगार युवा पहुंचे और पुन: नियुक्ति की मांग को लेकर धरना लगा दिया। दरअसल राजीव गांधी युवा मित्रों को प्रदेश की नई सरकार ने हटा दिया था। जिसके बाद लगातार राजीव गांधी युवा मित्र अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में आज ये युवा मित्र केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के आवास पर पहुंचे और धरना लगा दिया। इनकी मांग है कि इन्हें फिर से नियुक्ति दी जावे। धरनार्थी प्रिया ने बताया कि हम किसी भी सरकार के या पार्टी के लिए है बल्कि हमारा काम तो केन्द्र और प्रदेश की सरकार की येाजनाओ को ढ़ाणी-ढ़ाणी पहुचाने का काम था लेकिन नई सरकार ने हमें हटा दिया है। हम केन्द्रीय मंत्री के माध्यम से सरकार से फिर से मांग करते है कि हमें पुन: नियुक्ति दी जावे।
RAJESH CHHANGANI


