कुल्हाड़ी से पिता ने बेटी को काटा, शादी करने से मना करने पर नाराज था आरोपी

कुल्हाड़ी से पिता ने बेटी को काटा, शादी करने से मना करने पर नाराज था आरोपी

कुल्हाड़ी से पिता ने बेटी को काटा, शादी करने से मना करने पर नाराज था आरोपी

हनुमानगढ़। शादी करने से मना करने पर पिता ने अपनी बेटी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। शादी की बात को लेकर पिता-पुत्री में लंबे समय से मन मुटाव चल रहा था। दोनों के बीच इस बात को लेकर हर दिन बहस होती थी। मामला हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना इलाके के मुंसरी गांव का है। गोगामेड़ी थाने के थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया- प्रथम दृष्टया बात सामने आई है कि युवती के पिता युवती पर बार-बार शादी करने का दबाव बना रहा था। जिसको लेकर कई दिनों से दोनों के बीच बहस होती रहती थी। शनिवार रात को युवती अपने कमरे में सोई हुई थी। परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरों में सो रहे थे। उसी दौरान उसका पिता कुल्हाड़ी लेकर कमरे में आया और युवती पर कई वार किए। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को गंभीर हालत में भादरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवती की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हिसार रेफर कर दिया। रास्ते में युवती की मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |