Gold Silver

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ़्तार, पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ़्तार, पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ

श्रीगंगानगर। पुलिस ने नाथांवाला ओवरब्रिज के पास 1 युवक को पिस्‍टल के साथ गिरफ्तार किया। युवक कार में सवार था। वह पिस्तौल काे बेचने के लिए खरीदार ढूंढ रहा था। इसी दौरान रीको पुलिस चौकी को युवक के पिस्तौल लेकर घूमने की सूचना मिली। इस पर युवक को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली गई। युवक ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह यह पिस्तौल पुरानी आबादी के 1 युवक से लाया है। आरोपी युवक सरकारी इंटिग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर 112 के तहत चलने वाली एंबुलेंस के लिए काम करता है। वह यह पिस्तौल पुरानी आबादी के युवक से खरीदकर लाया। इसी दौरान सदर थाने के ASI हेतराम और पुलिस टीम को शहर के नाथांवाला ओवरब्रिज के पास युवक के पिस्तौल के साथ खड़े होने की जानकारी मिली। इस पर युवक को मौके पर पकड़ा गया। ASI हेतराम ने बताया कि युवक से पूछताछ शुरू की गई है। शुरुआती पूछताछ में उसने यह पिस्तौल पुरानी आबादी के एक युवक से लाने की बात स्वीकार की। इस पर पुरानी आबादी में युवक के बताए पते पर कार्रवाई कर संबंधित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। अब उससे हथियारों के मुख्य सप्लायर के बारे में पता किया जाएगा।

Join Whatsapp 26