अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में छाया ‘वनतारा’, ड्रोन शो ने समा बांधा, आसमान में दिखी ‘गौरी’ की झलक

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में छाया ‘वनतारा’, ड्रोन शो ने समा बांधा, आसमान में दिखी ‘गौरी’ की झलक

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तीन दिवसीय प्री वेडिंग सेरेमनी जारी है. अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आगाज शुक्रवार को रिहाना के शानदार प्रदर्शन और गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रीन्स के आसमान पर चमकदार ड्रोन शो के साथ हुआ. रिहाना के परफॉर्मेंस और ड्रोन शो ने इस प्री वेडिंग सेरेमनी को और शानदार बना दिया.

एन इवनिंग इन एवरलैंड’ थीम पर आधारित समारोह की पहली रात में भारत और विदेश से अंतर्राष्ट्रीय और बॉलीवुड हस्तियां, क्रिकेटर, खेल सितारे, राजनेता और बिजनेस टाइकून शामिल हुए. इस प्री वेडिंग समारोह को खास बनाने के लिए कार्यक्रम स्थस पर सैकड़ों ड्रोनों ने आसमान में शानदार और आश्चर्यजनक संरचनाएं बनाईं. ड्रोन शो में एक लाइट के जरिए हाथी गौरी तस्वीर उकेरी गई थी, जिसे रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने रेस्क्यू किया था.

ड्रोन शो के दौरान अनंत अंबानी की पहल वनतारा (स्टार ऑफ द फॉरेस्ट) कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया, जो घायल, दुर्व्यवहार और खतरे में पड़े जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक व्यापक पहल है. जामनगर में प्रदर्शन करने वाले रिहाना की टीम के एक ड्रमर एरिक बूट्स ग्रीन ने कहा, ‘मेरा पसंदीदा हिस्सा ड्रोन शो था. यहां जो कुछ हुआ, आसमान में ड्रोन ने उसका इतिहास दिखाया. हाथी वाला हिस्सा अद्भुत था. हम अंबानी परिवार को बधाई देते हैं.

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंक डायरेक्टर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट संग जुलाई में शादी प्रस्तावित है. अनंत ने सीएनएन-न्यूज18 के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा था कि वनातार कार्यक्रम के तहत 200 हाथियों को बचाया गया है. गौरी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने ज्यादातर हमारी पहली हथिनी गौरी को बचाया था… और मुझे लगता है कि गौरी परिवार में हमारी पसंदीदा है.’

गौरतलब है कि भारत में अपनी तरह की पहली पहल ‘वनतारा’ को आरआईएल और रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड के डायरेक्टर अनंत अंबानी के नेतृत्व में संकल्पित और शुरू किया गया है. ‘वनतारा’ केंद्र को गुजरात में रिलायंस के जामनगर रिफायनरी कॉम्प्लेक्स के भीतर 3000 एकड़ में फैले ग्रीन बेल्ट में बनाया गया है. रिलायंस फाउंडेशन की ‘वनतारा’ यानी स्टार ऑफ द फॉरेस्ट पहल के नाम पहले ही कई सक्सेस स्टोरीज हैं.

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |