Gold Silver

बीकानेर: नहर में वृद्ध महिला की तलाश जारी, 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

बीकानेर: नहर में वृद्ध महिला की तलाश जारी, 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

बीकानेर। बज्जू के गोगड़ियावाला के चक 3 जीडब्ल्यूएम में दुकान पर बच्चों को टिफिन देने के बाद पड़ोसियों से मिलने की बात कहकर घर से निकली लापता वृद्ध महिला का गुरुवार को पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को गोताखोर और एसडीआरएफ टीम तथा बज्जू पुलिस ने दिन भर नहर में खंगाला लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बज्जू थानाधिकारी ने बताया कि वृद्ध महिला के नहर किनारे मिले पद चिह्न को लेकर नहर में गिरने की आशंका के चलते मुख्य नहर की एक हजार आरडी पर गुरुवार को सिविल डिफेंस बीकानेर से सात गोताखोर सदस्यों की टीम तथा लगातार तीसरे दिन लगातार एसडीआरएफ टीम ने दिनभर नहर में खंगाला लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार को नहर की एक हजार आरडी से एक हजार छह आरडी तक विशेष निगरानी करते हुए नहर की गहराई तक खंगाला। शुक्रवार को छठे दिन भी एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू जारी रहेगा। इस दौरान महिला के नहर में गिरने के स्थान से 30 किमी की दूरी पर मुख्य नहर की 1120 आरडी स्थित हेड के आसपास तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

Join Whatsapp 26