Gold Silver

सूरत से पैदल आएं श्रमिकों की सेवा

 

बीकानेर। शिव सेना व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष संजय बोथरा ने बताया कि लोकडाउन के बाद से आज लगातार नवमें दिन बीकानेर में जरुरतमंदों को सुबह व शाम भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष बोथरा ने बताया कि हजारों जनों किसमीदेसर, उदयरामसर, सुजानदेसर, कोटड़ी गांव, कुम्हारों का मोहल्ला व चाँदमल बाग आदि क्षेत्रों में भोजन वितरण किया जा रहा है। इससे पूर्व गंगाशहर थाने से इत्तिला मिलने पर कोटड़ी गांव से दो किलोमीटर पूर्व मध्यप्रदेश जाने वाली लेबर को भोजन करवाया गया। बोथरा ने बताया कि करीब 80 मजदूर व उनका परिवार अटके पड़े थे जिन्हें भोजन सेवा दी गई। शिवसेना जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने बताया कि भोजन वितरण में एक दर्जन गाडिय़ां सेवा में जुटी हैं। चौधरी ने बताया कि भोजन वितरण के दौरान महेन्द्र बैद, इंदरचन्द बैद, मेहुलसिंह टाक, अरिहन्त नाहटा, भवानी सिंह, करण सिंह राठौड़, किशोर शर्मा, रामनिवास चौधरी, रामरतन चौधरी, लोकेश पारख, रामदेव पारीक, सुशील कोठारी, जितेन्द्र बैद व ऋषभ रांका शामिल रहे।
सूरत से पैदल आएं श्रमिकों की सेवा
सूरत से बीकानेर पहुंचे बीकानेर के आसपास के गांव लूणकरणसर तहसील के है,सूरत से अहमदाबाद पैदल व अहमदाबाद से जोघपुर से अन्य साधनों से जोघपुर से ट्रक में सवार होकर भीनासर चुंगी नाके पहुंचे। 45 लोग जो सूरत मे अलग अलग जगह नौकरी करते थे। जब उनसे पूछा की सूरत छोडकर कयो यहां आएं तब बताया की काम नहीं हैं पैसा भी नही हैं भुखे मरने की नोबत आऐ इस डर से बीकानेर आएं हैं । इन सब की प्रशासन व सीएमएचचो आफिस से नाके पर तैनात मेडिकल डाक्टरों से जांच करवाई गई व खाना खिलाया गया फिर अपने साधनों से गांव की ओर रवाना हुएं। इनमे चार महिला व दो बच्चे भी शामिल है।
Join Whatsapp 26