
कोई नहीं सोयेगा भूखा, जुगल राठी ने भोजन पहुंचाने का उठाया जिम्मा, कलक्टर गौतम ने की शुरुआत, देखें तस्वीरें..






– सेवा करने वाले तन, मन, धन से जुटे हैं दिन-रात
– कलक्टर कुमारपाल गौतम ने राहत सामग्री देकर की शुरुआत
बीकानेर। इस विपदा के समय बीकानेर में कोई भूख ना सोये इस भवना से कर्मवीर जुगल राठी सेवा कार्य कर रहे है। राठी के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री का वितरण शुरू किया गया है। आगामी लॉकडाऊन ख़त्म तक होने तक शहर के 20 वार्ड में राहत सामग्री का जि़म्मा उठाया है। समाजसेवी जुगल राठी ने बताया कि किरायेदार व दिहाड़ी मजदूर जो बीएलओ ने चिन्हित किए है, उन सभी जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि चिन्हित किए गए पात्र दिहाड़ी मजदूरों व किरायेदार के अलावा ऐसा कोई भी वंचित लोगों को रौनक फील्ड द्वारा राहत सामग्री वितरित की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।


