
बीकानेर: खेल रहे दो वर्षीय बालक को पिकअप ने कुचला, मौत






बीकानेर: खेल रहे दो वर्षीय बालक को पिकअप ने कुचला, मौत
बीकानेर। नापासर थाना इलाके में बुधवार को घर की बाखळ में खेल रहे दो वर्षीय बालक को दूध कलेक्शन करने वाली पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया, जिससे बालक की मौके पर मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के मामा तेजरासर निवासी नंदलाल पुत्र रामुराम ब्राह्मण की ओर से पिकअप चालक लालमदेसर बड़ा निवासी ख्यालीराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन उमादेवी का ससुराल बीकानेर में है। बहन उमा व उसका दो वर्षीय बेटा भानुप्रताप डेढ़ महीने से उसके पास ही रह रहे थे। आरोपी ख्यालीराम डेयरी का दूध कलेक्शन के लिए पिकअप गाड़ी लेकर आता है। बुधवार को दिन में वह दूध लेने के लिए घर पर आया। पिकअप गाड़ी को घर की बाखळ में खड़ा किया। आरोपी ख्यालीराम ने जल्दबाजी करते हुए गाड़ी को रवाना कर दिया। बाखळ में खेल रहे भांजे भानुप्रताप के ऊपर पिकअप चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप को गली में खड़ी करके भाग गया।


