
पीएसजीआई कंपनियों ने अपनी मांगों को लेकर एक घंटे का किया बहिष्कार






बीकानेर। पीएसजीआई कंपनियों ने अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बुधवार को एक घंटे का कार्य बहिष्कार का विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार साधारण बीमा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियों में शामिल पीएसजीआई कंपनियों ने सभी कर्मचारियों ने चार मांगों को लेकर बुधवार दोपहर के भोजन अवकाश से पहले एक घंटे की हड़ताल कर जाकर जिप्सा मैनेजमेंट एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है। रणवीर सिंह शेखावत सचिव, सुनीत झाम्ब संगठन मंत्री राजस्थान इकाई, प्रेमरतन भादाणी सहसचिव बीकानेर सहित शामिल हुए
ये है मांगें
1. वेतन वार्ता की तत्काल शुरुआत
2. पारिवारिक पेंशन में 30 प्रतिशत की समान दर से सुधार की तत्काल सूचना
3. पुरानी पेंशन योजना सभी पर लागू होने तक एनपीएस के तहत कर्मचारियों के लिए नियोक्ता के योगदान में तत्काल वृद्धि।
4. पीएसजीआई का विलय कंपनियों


