
मॉडिफाईड बुलट बाइकों को किया जब्त






खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस ने मॉडिफाईड की गई बाइकों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने यातायात व्यवस्था के तहत अभियान के दौरान यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने मैन बाजार में एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चार बाइकों को रोका। जो कि बुलेट थी और अवैध रूप से मॉडिफाईड की गयी थी। पुलिस को पुछताछ के दौरान किसी भी प्रकार के कोई कागजात नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों बुलेट गाडिय़ों को जब्त कर लिया है।


