
शहर के इस इलाके में युवक पेड पर लटका मिला, मची अफरा तफरी






शहर के इस इलाके में युवक पेड पर लटका मिला, मची अफरा तफरी
बीकानेर। पिछले कुछ दिन से शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्र में आये दिन फांसी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक पेड़ पर लटकर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार शहर के शिववैली क्षेत्र में बना कचरे का डंपिग के पास एक पेड़ पर एक युवक को लटका देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची ने स्वयं सेवी संस्थाएं की सहायता से शव को पेड़ से नीचा उतारा और छानबीन की जानकारी मिली कि युवक मनोज चौधरी पुत्र ओमप्रकाश गंगाशहर निवासी नामक है जिसकी उम्र 36 साल हो सकती है। पुलिस मृतक के घर व परिवार के बारे में जानकारी ले रही है। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के शोएब भाई हाजी जाकिर असहाय सेवा संस्थान केताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार,राजकुमार खडग़ावत,रमजान अलीमो,जुनेद सेवादार मौके पर पहुँचे और शव को पी बी एम अस्पताल लाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर मोर्चरी में रखवाया। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी शोएब भाई , हाजी जाकिर असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर, ताहिर हुसैन, मो, जुनैद, राजकुमार रमजान अली, अब्दुल सत्तार राजू आदि


