Gold Silver

कल शहर के इस इलाको में रहेगी पानी की सप्लाई बंद

कल शहर के इस इलाको में रहेगी पानी की सप्लाई बंद
बीकानेर। बीकानेर जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु व नहर बंदी के मध्यनजर सुचारू जल आपूर्ति हेतु शोभासर स्थित जलाशय के क्लीयर वाटर पंपिग स्टेशन, फिल्टर प्लांट व रॉ वाटर पंपिग स्टेशन के मोटर पंपो के वार्षिक अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य के कारण शहर के अन्दरूनी क्षेत्रों यथा नयाशहर जोन, मुरलीधर व्यास नगर, नथूसर जोन, गंगाशहर-भीनाशहर जोन, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती आदि क्षेत्रों में दिनांक 28.2.2024 वार बुधवार को सुबह 10.00 ए.एम से रात्रि 8.00 पीएम तक जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी ।

Join Whatsapp 26