Gold Silver

प्रभारी मंत्रीजी अर्जुन रथ रोकना है तो गोविंद को आगे लाना होगा

-पत्रकार कुशालसिंह मेड़तिया की खास रिपोर्ट

बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। यही वजह है की दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता लगातार कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनसे आगामी चुनाव को लेकर रायशुमारी में जुटी हुई है। बात बीकानेर की करें तो यहां कुछ समय पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के पदाधिकारियों के मन की बात जानने के लिए आए थे और प्रभारी मंत्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देकर गए थे। वहीं कांग्रेस में भी चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने कमान संभाल रखी है। तीनों ही नेता बीकानेर से मजबूत उम्मीदवार उतारने को लेकर कार्यकर्ताओं से मंथन कर रहे है। यहीं वजह है की तीनों मंत्री एक महीने में ही दूसरी बार बीकानेर के दौरे पर आ रहे है। पिछली बार 2 फरवरी को बीकानेर आए थे तो नारजगी जाहिर करके गए थे। इस बार फिर टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से राय लेंगे। लेकिन पार्टी को अब भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल के रथ को रोकने के लिए कांग्रेस के ही मजबूत दावेदार को सामने लाना होगा। इसको लेकर पार्टी के पास सबसे मजबूत दावेदार के रूप में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल या फिर उनकी उनकी सरिता चौहान के नाम पर विचार भी किया जा सकता है। क्योंकि गोविंदराम खाजूवाला, नोखा से विधायक भी रह चुके है। साथ ही एससी और एसटी वोटों पर भी अच्छी पकड़ रखते है। कोलायत, अनूपगढ़ में भी अच्छा दबदबा है। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा और लूणकरणसर से वीरेंद्र बेनीवाल का साथ भी गोविंदराम के साथ अच्छा रहा है। डूडी गुट से दूरी होने के बावजूद विधानसभा चुनाव में सुशीला डूडी के लिए नोखा से टिकट की मांग भी कर चुके है। ऐसे में पार्टी अगर लोकसभा चुनाव में गोविंदराम मेघवाल पर भरोसा करती है तो कहीं न कहीं इन सब का साथ मिल सकता है। इसके अलावा पंचायत चुनावों में अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर को भी गोविंदराम मेघवाल की पत्नी चुनाव हरा चुकी है। चुनाव में उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा की ओर से अर्जुनराम मेघवाल का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस अभी भी टिकट दावेदारों पर मंथन में जुटी हुई है। ऐसे में अगर गोविंदराम मेघवाल के नाम पर मुहर लगती है तो चुनाव रोमांचक होने की उम्मीद है।

 

 

Join Whatsapp 26