
जेल में सुसाइड करने वाले बंदी का शव परिजनों ने लेने से किया इनकार, इस समिति ने करवाया अंतिम संस्कार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या के मामले में बीकानेर जेल में बंद बंदी द्वारा सुसाइड करने के मामले में परिजनों ने शव लेने से इनकार दिया। ऐसे में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सर्व समाज व विकास समिति द्वारा शव का अंतिम संस्कार करवाया। दरअसल, बीकानेर जेल में पाली जिले के जैतारण पुलिस थाना क्षेत्र के बिकर लाई निवासी प्रदीप राव (31) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम करवाया, मगर मृतक बंदी प्रदीप के परिजनों द्वारा शव को लेने से असमर्थता जाहिर की। ऐसे में कोर्ट के आदेश में पर पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सर्व समाज व विकास समिति के अध्यक्ष आदर्श शर्मा को सौंपा। समिति ने हिंदु रिति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार किया।


