
आप कर रहे हैं रेल यात्रा तो पढ़ लें यह खबर






खुलासा न्यूज बीकानेर। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा छपरा-सेमापुर रेलखण्ड के मध्य स्थित छपरा स्टेशन पर 2 मार्च को समपार संख्या 5 बी पर एलएचएस निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाए रीशड्यूल रहेगी। जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा 01.03.24 को डिब्रुगढ से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा 29.02.24 को लालगढ से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।


