Gold Silver

इस बस स्टैण्ड पर भरा पानी राहगिरों को हो रही भारी परेशानी: देखे वीडियों

बीकानेर(शिव भादाणी)। गंगानगर रोड उर्मिल सर्किल के पास सडक़ किनारे पर पूर्व संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने वेटरनेरी विश्वविद्यालय की दिवार को तोड़ाकर एक निजी बस स्टैण्ड बनाया था जिससे की राहगिरों को कोई परेशानी ना हो और बस मुख्य सडक़ों पर खडे होकर सडक़ को जमा नहीं करें। लेकिन उनके जाते है वापस बसें सडक़ तक खड़ी रहती है तथा दिनभर रास्ता जमा रहता है। लेकिन पिछले काफी दिनों से थोड़ी दूर पर एक पाईप लाईन टूटी हुई जिसका पूरा पानी गंगानगर रोड से वेटरनेरी तक पूरा पानी फैल रखा है। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगिरों ने पत्थरो के सहारे एक तरफ से दूसरी तरफ जाना पड़ रहा है जबकि इस रास्ते से सभी अधिकारी दिन में एक बार निकलते है लेकिन किसी भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं गया है। आखिर प्रशासन को कब दिखेगा कि ये समस्या आम लोगों के लिए बडी है। किसी भी अधिकारी या निगम के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत नहीं कि इस पानी भरे होने से आमजन को समस्या हो रही है जबकि नगर निगम के कर्मचारी दोनों समय सफाई करने जाते है क्या उनको ये पानी भरा नही ंदिखाई दिया अगर दिखाई दिया तो जानकर अंजान बन रहे है। कई बार तो बुजुर्ग इस भरे पानी में गिर कर घायल तक हो चुके है कई छोटे वाहन भी सिल्प होकर गिरे है। इतना होने के बाद भी प्रशासन जाग नहीं रहा है।

RAJESH CHHANGANI

Join Whatsapp 26