[t4b-ticker]

खाने को नहीं मिलने के कारण अपने घरों की ओर पलायन, देखे वीडियों

बीकानेर। जब से देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा है तभी से मजदूर वर्ग अपनें गावं की ओर पलायन कर रहे है जबकि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया है लेकिन अलग अलग मार्गों से होते हुए मजदूर व अन्य लोग अपने अपने गांव जाने में लगे हुए है। फलोदी व जैसलमेर से लोग पैदल ही पलायन कर रहे है। मंगलवार सुबह ही शोभासर बाईपास पर पंजाब के 120 लोग पंजाब के डब्बाली जाने के लिए फलोदी से रवाना होकर जाते हुए देखे गये। उनके साथ बुजुर्ग महिला व बच्चे भी शामिल है उन्होंने बताया कि तीन दिन से पैदल चल रहे है।

https://youtu.be/ZVfWjwvE3mQ

अभी तक 200 किलोमीटर चले है जिससे पैरों में छाले पड़ गए है ओर जाना है पंजाब डब्बाली अभी 400 किलोमीटर ओर यात्रा कैसे कर पाएंगे बेचारे रोते हुए बोल रहे है गोली मार दो हमे, सुबह से भूखें प्यासे इन मजबूर लोगो को भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, प्रवक्ता मनीष सोनी,पंकज अग्रवाल,विमल पारीक ने इन्हें खाना खिलाया पानी दिया।
खुलासा की अपील
खुलासा न्यूज सभी फैक्ट्री मालिकों से निवदेन करता है इन मजदूरों को अपने गांवों की ओर जाने से रोके उनके रहने खाने की व्यवस्था अपने स्तर कर मानवता का धर्म निभाये

Join Whatsapp