
शराब के नशे में तोडफ़ोड़ की, मारपीट कर गल्ले से एक लाख रुपए निकाल ले गया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब पीकर दुकान में तोडफ़ोड़ करने और रूपए निकाल ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में कल्याणसर पुराना निवासी लेखराम पुत्र कालूराम जाट ने मुन्नीराम पुत्र बीरबलराम जाट निवासी कल्याणसर पुराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कल्याणसर पुराना में 23 पुरवरी की शाम को 5 बजे के आसपास की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में ट्रेक्टर लेकर आया और दुकान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने मारपीट करते हुए उसके गल्ले से एक लाख रूपए निकालकर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


